मुंबई:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की शुरूआत सुस्ती के साथ हुई है. बीएसई पर सेंसेक्स 153 अंकों के गिरावट के साथ 66,151 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी के गिरावट के साथ 19,700 पर खुला. वहीं, इस समय निवेशकों की नजर एचडीएफसी बैंक के Q2 रिजल्ट पर हैं. जिसका इंतजार निवेशक काफी बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि वे पहली बार मर्ज के आंकड़ों की रिपोर्ट कर रहे हैं. उम्मीदें मध्यम मार्जिन और संभावित 40 से 45 फीसदी सालाना प्रॉफिट बढ़ोतरी की है.
Share Market Opening 16 Oct : वैश्विक दबाव में गिरकर खुला बाजार, निफ्टी 19,700 के आसपास खुला, सेंसेक्स 153 अंक गिरा - शेयर बाजार
कारोबारी हफ्ते की शुरूआत में ही बाजार मंदी के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 153 अंकों के गिरावट के साथ 66,151 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी के गिरावट के साथ पर खुला. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Oct 16, 2023, 9:31 AM IST
|Updated : Oct 16, 2023, 9:37 AM IST
इस समय जोमैटो, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद है. एचडीएफसी बैंक, सीईएटी और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सहित प्रमुख Q2 परिणाम आने वाले हैपर है. इसके बाद मंगलवार (17 अक्टूबर) को बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और वीएसटी इंडस्ट्रीज के नतीजे आएंगे.
इससे पहले शुक्रवार को यानि की 13 अक्टूबर को बाजार लुढ़ककर बंद हुआ था. इसके साथ ही वैश्विक बाजार पर बी प्रेशर बना हुआ है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नुकसान में रहे थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में भले ही 0.12 फीसदी की मामूली तेजी आई थी. वहीं, नासडेक कंपोजिट इंडेक्स में 1.23 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.50 फीसदी गिरा हुआ है.