मुंबई:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 308 अंकों के उछाल के साथ 70,800 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.46 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,279पर ओपन हुआ. रेल मंत्रालय ने टेक्समैको रेल कंपनी को 1,374.41 करोड़ रुपये मूल्य के 3,400 BOXNS वैगनों के निर्माण और आपूर्ति का ऑर्डर दिया है, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में उछला आया है. टेक्समैको रेल के शेयर 8 फीसदी बढ़े हैं. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के पहली बार 71,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया. पीटीआई के मुताबिक शुरुआती कारोबार में निवेशकों की पूंजी दो लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से घरेलू बाजार में तेजी आई है. बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुरुआती कारोबार में 357 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है.
गुरुवार का कारोबार
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया और 2024 में दरों में कटौती का संकेत भी दिया, जिससे वैश्विक बाजारों में बढ़त हासिल हुई. शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन ग्रीन जोन में बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 983 अंको के उछाल के साथ 70,528 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी पर 1.31 फीसदी के बढ़त के साथ 21,198 पर बंद हुआ.