मुंबई : भारतीय शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुला. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 321.32 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ सेंसेक्स 65,001.33 अंक पर कारोबार कर रहा था. तो वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 124.20 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 19,304.10 अंक पर व्यापार कर रहा था.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल एक ही शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहा था, वो है एनटीपीसी. वहीं, दूसरी तरफ सभी शेयर लाल निशान के घेरे में रहकर ट्रेड कर रहे हैं. बात करें निफ्टी की तो इसके 50 शेयरों में से केवल तीन शेयर ही बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाकी के 46 शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला और एक शेयर बिना किसी हलचल यानी बिना किसी बदलाव के व्यापार कर रहा है.
बता दें कि कल मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा. सेंसेक्स और निफ्टी में शेयरों से संबंधित कोई-लेन नहीं होगा. इस तरह इस सप्ताह शेयर मार्केट में सिर्फ चार दिन कारोबार होगा. वहीं, बुधवार से स्टॉक मार्केट अपने नियत समय से खुलेगा.