कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बाजार में रौनक, सेंसेक्स 516 अंक उछला, निफ्टी 19,608 के ऊपर - Market bright on third day of trading week
सप्ताह के तीसरे दिन कारोबार की शुरुआत ग्रीन जोन में हुई. बीएसई पर सेंसेक्स अंकों 516 के उछाल के साथ 65,449.26 पर ओपन हुआ. निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली (share market, sensex live, nifty live, stock market, share market update 15th november 2023)
मुंबई: सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को बाजार बंद था. वहीं, आज बुधवार को बाजार उछाल के साथ खुला. कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई. बीएसई पर सेंसेक्स अंकों 516 के उछाल के साथ 65,449.26 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 19,608.00 पर खुला. इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टेक एम, टाटा स्टील, टीसीएस और टाटा मोटर्स की अगुवाई में सेंसेक्स के सभी शेयर में बढ़त देखी जा रही है.
ग्रीन जोन में सभी सेक्टर आईटी और बैंक के नेतृत्व में सभी सेक्टर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं, वही हिंडाल्को, इंफोसिस टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं जबकि पावरग्रिड में गिरावट आई है. एशियन पेंट्स और हिन्द. यूनिलीवर के शेयर में भी गिरावट देखी जा रही है.
सोमवार को कैसा रहा बाजार बता दें, दिवाली के बाद शेयर बाजार भारी गिरावट देखी गई थी. शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बीएसई पर सेंसेक्स 267.29 अंकों की गिरावट के साथ 64,992.161 पर खुला था. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.36 फीसदी गिरावट के साथ 19,455.45 पर ओपन हुआ था.
दिवाली के दिन बाजार का हाल वहीं, प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी रविवार को विशेष महूर्त कारोबारी सत्र में आधे प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए थे. संवत 2080 के पहले कारोबारी सत्र में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 354.77 अंक बढ़कर 65,259.45 पर बंद हुआ था. आईटी, अवसंरचना और ऊर्जा शेयरों में बढ़त के कारण एनएसई निफ्टी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 19,525.55 पर बंद हुआ था.