मुंबई:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 400 अंकों के उछाल के साथ 72,025पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.72 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,802 पर ओपन हुआ. आज की ट्रेडिंग के दौरान टाटा पावर, आईटी स्टॉक फोकस में रहेंगे. सेंसेक्स, निफ्टी प्री-ओपनिंग से ऊंचे स्तर पर कारोबार किया. वहीं, भारतीय रुपया 83.03 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 83.08 प्रति डॉलर पर खुला.
गुरुवार का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था. बीएसई पर सेंसेक्स 140 अंकों के उछाल के साथ 71,798 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,665 पर क्लोज हुआ.कारोबार के दौरानसेक्टोरल मोर्चे पर, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.5 फीसदी नीचे आया, जबकि ऑटो और ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी ऊपर रहे.