मुंबई :एशियाई बाजारों में नकारात्मक रुख से शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मौद्रिक समीक्षा में बैंकों से अतिरिक्त नकदी लेने की अप्रत्याशित घोषणा के बाद घेरलू बाजार नीचे आया है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 219.52 अंक गिरकर 65,468.66 पर आ गया. एनएसई निफ्टी 64.2 अंक के नुकसान से 19,478.90 अंक पर कारोबार कर रहा.
लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक नुकसान में रहे. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, मारुति, टाइटन और विप्रो लाभ में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा. अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
डॉलर के मुकाबले रुपया
अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के मजबूत रुख के चलते शुक्रवार को रुपया शुरुआती कोरोबार में आठ पैसे टूटकर 82.74 प्रति डॉलर पर आ गया. विशेषज्ञों ने बताया कि घरेलू बाजार के कमजोर रुख और कच्चे तेल के दाम के 87 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंचने से रुपये की धारणा पर असर पड़ा. भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया, हालांकि खाद्य पदार्थों की कीमतों से मुद्रास्फीति बढ़ने पर कड़ी नीति का संकेत दिया.