मुंबई : वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच नए साल 2024 के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में गिरावट आई. BSE SENSEX का 30 शेयर सूचकांक सोमवार को शुरुआती कारोबार में 207.29 अंक गिरकर 72,032.97 पर आ गया. निफ्टी 46.65 अंक फिसलकर 21,684.75 पर पहुंच गया.
टाटा मोटर्स, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड ( Tata Motors , Nestle , IndusInd Bank , Power Grid ) के शेयर लाभ में रहे. BSE में 2023 में 11,399.52 अंक या 18.73 प्रतिशत का उछाल आया, जबकि निफ्टी 3,626.1 अंक या 20 प्रतिशत चढ़ा था. एशियाई बाजार सोमवार को नव वर्ष के मौके पर बंद हैं. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे.