दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नए साल के पहले कारोबारी दिन शेयर मार्केट की कमजोर शुरुआत

SHARE MARKET UPDATE- नए साल 2024 के पहले कारोबारी दिन शेयर मार्केट में गिरावट आई. BSE SENSEX 207 अंकों के गिरावट के साथ 72032.97 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 46.65 अंक फिसला. Stock market . NSE NIFTY Share market opening . पढ़ें पूरी खबर...

SHARE MARKET UPDATE
शेयर बाजार

By PTI

Published : Jan 1, 2024, 10:47 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 10:55 AM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच नए साल 2024 के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में गिरावट आई. BSE SENSEX का 30 शेयर सूचकांक सोमवार को शुरुआती कारोबार में 207.29 अंक गिरकर 72,032.97 पर आ गया. निफ्टी 46.65 अंक फिसलकर 21,684.75 पर पहुंच गया.

टाटा मोटर्स, नेस्ले, इंडसइंड बैंक और पावर ग्रिड ( Tata Motors , Nestle , IndusInd Bank , Power Grid ) के शेयर लाभ में रहे. BSE में 2023 में 11,399.52 अंक या 18.73 प्रतिशत का उछाल आया, जबकि निफ्टी 3,626.1 अंक या 20 प्रतिशत चढ़ा था. एशियाई बाजार सोमवार को नव वर्ष के मौके पर बंद हैं. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए थे.

SENSEX की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ( Hindustan Unilever, Mahindra & Mahindra , Wipro , Axis Bank , TCS , NTPC , HDFC Bank and Kotak Mahindra Bank) के शेयर नुकसान में रहे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट 77.04 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ( FII ) ने शुक्रवार को 1,459.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. Stock market . NSE NIFTY . Share market opening .

ये भी पढ़ें -

Last Updated : Jan 1, 2024, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details