नई दिल्ली :अल्पावधि में बाजार पर 'तिहरा खतरा' मंडरा रहा है. डॉलर सूचकांक 105 से ऊपर है. लगातार बढ़ रहा यूएस 10-वर्षीय बांड अब लगभग 4.39 प्रतिशत और ब्रेंट क्रूड 94 डॉलर से ऊपर है. यह बात जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कही. उन्होंने कहा ये महत्वपूर्ण जोखिम हैं, जिन्हें बाजार में लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उन्होंने आगे कहा कि FOMO (गायब होने का डर) कारक के कारण एफआईआई बड़ी बिकवाली से बच रहे हैं.
इस सेक्टर के निवेशक रहे सावधान
विजयकुमार ने कहा कि निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए, खासतौर से मिड कैप और स्मॉल कैप सेंगमेंट के बारे में. अभी के समय में लॉर्ज कैप सुरक्षित शेयर है. उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों में लार्ज-कैप ब्लूचिप्स की भागीदारी रैली को ताकत दे रही है, जिसने निफ्टी को 20,000 के स्तर से काफी ऊपर पहुंचा दिया है. फैक्ट यह है कि हालिया रैली में बैंकिंग सेक्टर के शेयर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसकी वजह से यह सकारात्मक विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि बीओबी, केनरा बैंक और इंडियन बैंक जैसे पीएसयू बैंकों का मूल्य निवेशकों के लिए अब भी आकर्षण का केंद्र है.