नई दिल्ली : रामनवमी का त्योहार है, देश में धूमधाम का उल्लास है. पूरा देश चैत्र के नवमी दिन भगवान राम के जंयती को धूमधाम से मना रहा है. इस खास मौके पर शेयर मार्केट में आज कारोबार नहीं होगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) कमोडीटी मार्केट और करेंसी बाजार बंद रहेंगे. गौरतलब है कि शाम को 5 बजे के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) बाजार खुल जाएगा.
अप्रैल में इस दिन शेयर मार्केट में नहीं होगी ट्रेडिंग
शेयर मार्केट न केवल आज यानी रामनवमी के दिन (30 अप्रैल) को बंद है बल्कि इसके अलावा भी अगले हफ्ते में कुल दो दिन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी. National Stock Exchange (NSE) और Bombay Stock Exchange (BSE) में 4 अप्रैल यानी मंगलवार और 7 अप्रैल यानी शुक्रवार को कारोबार नहीं होगा. विदित हो कि 4 अप्रैल को महावीर जयंती है और 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. इस वजह से शेयर मार्केट बंद रहेगा. इसके अलावा 14 अप्रैल को डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती के कारण भी शेयर मार्केट क्लोज रहेगा.