दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market on Ramnavami: आज नहीं होगी ट्रेडिंग, जानें इस साल कितने दिन रहेगा शेयर बाजार बंद - MARKET HOLIDAY

रामनवमी के मौके पर आज शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. इसके अलावा अप्रैल के पहले हफ्ते में भी शेयर मार्केट दो दिन बंद रहेंगे. साल 2023 में कितने दिन शेयर मार्केट रहेंगे बंद जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Share Market on Ramnavami
रामनवमी पर शेयर बाजार बंद

By

Published : Mar 30, 2023, 11:08 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 11:27 AM IST

नई दिल्ली : रामनवमी का त्योहार है, देश में धूमधाम का उल्लास है. पूरा देश चैत्र के नवमी दिन भगवान राम के जंयती को धूमधाम से मना रहा है. इस खास मौके पर शेयर मार्केट में आज कारोबार नहीं होगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) कमोडीटी मार्केट और करेंसी बाजार बंद रहेंगे. गौरतलब है कि शाम को 5 बजे के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) बाजार खुल जाएगा.

अप्रैल में इस दिन शेयर मार्केट में नहीं होगी ट्रेडिंग
शेयर मार्केट न केवल आज यानी रामनवमी के दिन (30 अप्रैल) को बंद है बल्कि इसके अलावा भी अगले हफ्ते में कुल दो दिन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी. National Stock Exchange (NSE) और Bombay Stock Exchange (BSE) में 4 अप्रैल यानी मंगलवार और 7 अप्रैल यानी शुक्रवार को कारोबार नहीं होगा. विदित हो कि 4 अप्रैल को महावीर जयंती है और 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है. इस वजह से शेयर मार्केट बंद रहेगा. इसके अलावा 14 अप्रैल को डॉ भीम राव अंबेडकर की जयंती के कारण भी शेयर मार्केट क्लोज रहेगा.

साल 2023 में इतने दिन शेयर मार्केट रहेंगे बंद

शेयर मार्केट बंद कारण
4 अप्रैल, 2023 महावीर जयंती
7 अप्रैल, 2023 गुड फ्राइडे
14 अप्रैल, 2023 अंबेडकर जयंती
1 मई, 2023 महाराष्ट्र दिवस
28 जून, 2023 बकरी ईद
15 अगस्त, 2023 स्वतंत्रता दिवस
19 सितंबर, 2023 गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर, 2023 गांधी जयंती
24 अक्टूबर, 2023 दशहरा
14 नवंबर, 2023 दिपावली
27 नवंबर, 2023 गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर, 2023 क्रिसमस

पढ़ें :नए महीने अप्रैल से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, आप पर डालेंगे प्रभाव

पढ़ें :Bank Holiday on Ramnavami : रामनवमी पर इन शहरों में बैंक रहेंगे बंद, जानें क्या आपका शहर भी है शामिल ?

Last Updated : Mar 30, 2023, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details