मुंबई : इस सप्ताह का पहला कारोबारी दिन शेयर मार्केट के लिए ऐतिहासिक रहा. आज, सोमवार को पहली बार निफ्टी 20,000 अंक को पार कर गया है. अडाणी समूह के स्टॉक्स और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी ने ये माइलस्टोन हासिल किया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 0.94 फीसदी या 186.15 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 20.006.10 अंक पर कारोबार कर रहा था. तो वहीं, सेंसेक्स भी 67,000 अंक के पार जाने में सफल रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 0.83 फीसदी या 551.02 अंक बढ़कर 67,149.63 अंक पर कारोबार कर रहा था.
पहली बार निफ्टी 20000 के पार
बता दें, आज सुबह निफ्टी की शुरुआत 19,890.00 अंकों के साथ हुई थी और कारोबार के दौरान यह अपने 52 सप्ताह के हाई लेवल 20,008.15 अंक पर पहुंच गया. यह पहला मौका है जब निफ्टी ने इस लेवल को पार किया है. निफ्टी ने 36 सत्रों में इस रिकार्ड स्तर को हासिल किया है. इसके अलावा निफ्टी ने अपने सर्वकालिक हाई लेवल को छूते हुए और मार्च 2023 के बाद से अब तक 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की है.