नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 73500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि रुपये की विनिमय दर में गिरावट और जोखिम-लेने की धारणा कमजोर होने के बीच मूल्यवान धातु में थोड़ी मजबूती रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1888 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 22.75 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.13 प्रति डॉलर के अबतक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ. इस गिरावट का कारण कच्चे तेल के दाम में तेजी तथा विदेशी निवेशकों का बिकवाली दवाब है. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने के कारण रुपये में नकारात्मक रुझान के साथ कारोबार हो सकता है.
रुपये मे तीन पैसे की गिरावट:
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.10 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 83.05 से 83.16 के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से तीन पैसे टूटकर 83.13 प्रति डॉलर के नये सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 83.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस गिरावट का कारण घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी है.