दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market News : शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में दिखी तेजी, रुपया भी बढ़ा

Sensex - Nifty में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी रही. घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच विदेशी मुद्रा के कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण निवेशक सतर्क हैं.

By

Published : Aug 7, 2023, 11:31 AM IST

Share Market Update Gold Silver Rate
शेयर बाजार

मुंबई:एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 210.43 अंक चढ़कर 65931.68 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 66.1 अंक बढ़कर 19583.10 पर रहा. सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज में उल्लेखनीय बढ़त हुई.

दूसरी ओर नेस्ले, टाटा स्टील, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस ( Nestle, Tata Steel, ITC, IndusInd Bank, Power Grid and Bajaj Finance ) में गिरावट देखी गई. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत गिरावट के साथ 86.19 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों- FII ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 556.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें-

शुरुआती कारोबार में रुपया बढ़ा:घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 82.71 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा के कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली और विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के कारण निवेशक सतर्क हैं. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.73 पर खुला और फिर बढ़त के साथ 82.71 के स्तर पर पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव की तुलना में 10 पैसे की बढ़त है. रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.81 के भाव पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़त के साथ 102.16 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details