मुंबई:सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले. अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि रहने से निवेशकों की भावनाओं को बल मिला है. यह पिछली चार तिमाहियों में सबसे ऊंची वृद्धि दर है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142.02 अंक चढ़कर 64973.43 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 57.60 अंक बढ़कर 19311.40 पर रहा.
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों के अधिकतर शेयर लाभ में रहे. सेंसेक्स में टाटा स्टील के शेयर में तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज हुई. अधिकतर एशियाई बाजारों का रुख शुक्रवार को सकारात्मक रहा, जबकि यूरोपीय तथा अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड मामूली बढ़त के साथ 87.02 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 2973.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे.
शुरुआती कारोबार में रुपये में बढ़त
घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की बढ़त के साथ 82.61 पर पहुंच गया. विदेश मुद्रा के विशेषज्ञों ने बताया कि विदेशी कोष के प्रवाह और कच्चे तेल की कीमत के 87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के आसपास रहने का असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा. सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कृषि तथा सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश की आर्थिक वृद्धि दर (जीडीपी) चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 7.8 प्रतिशत रही. यह पिछली चार तिमाहियों में सबसे ऊंची वृद्धि दर है.