दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market News : शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में मामूली तेजी, रुपये में भी बढ़त - Bombay Stock Exchange

बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले, शुरुआती कारोबार में रुपये ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया. जापान के निक्की में मामूली बढ़त दिखी, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग तथा चीन के शंघाई कम्पोजिट में मामूली गिरावट आई.

Share Market Update Gold Silver Rate dollar price
शेयर बाजार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 11:37 AM IST

मुंबई :सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 49.13 अंक चढ़कर 65,136.38 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 4.25 अंक बढ़कर 19,351.70 पर रहा. सेंसेक्स के अधिकतर शेयर मुनाफे में रहे, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 4.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई जबकि मारुति सुजुकी और एक्सिस बैंक में एक प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हुई. निफ्टी के कम से कम 29 शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. अन्य एशियाई बाजारों में जापान के निक्की में मामूली बढ़त दिखी, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग तथा चीन के शंघाई कम्पोजिट में मामूली गिरावट आई. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड मामूली गिरावट के साथ 85.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त : घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे की बढ़त के साथ 82.62 पर पहुंच गया. विदेश मुद्रा के विशेषज्ञों ने बताया कि विदेशी कोष के प्रवाह और कच्चे तेल की अपेक्षाकृत अधिक कीमतों का घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा. बुधवार को रुपया 82.63 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें-

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.65 पर खुला और फिर 82.58 से 82.73 के बीच कारोबार कर रहा था. बाद में वह 82.62 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. यह पिछले बंद स्तर की तुलना में एक पैसे की बढ़त है. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत गिरकर 103.14 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.83 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details