नयी दिल्ली/मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपये की गिरावट के साथ 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. चांदी की कीमत भी 200 रुपये टूटकर 74,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1938 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी गिरावट के साथ 23.50 डॉलर प्रति औंस रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर सूचकांक में मजबूती के कारण सोने ने नकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू किया और एफओएमसी सदस्य की सख्त टिप्पणियों से पता चला कि ब्याज दरों में अतिरिक्त बढ़ोतरी संभव है.
रुपये में छह पैसे की तेजी:घरेलू शेयर बाजार में तेजी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 82.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी और विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से निवेशकों की कारोबारी धारणा हालांकि कुछ प्रभावित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.73 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.71 से 82.78 के दायरे में घूमने के बाद अंत में यह अपने पिछले बंद भाव से छह पैसे मजबूत होकर 82.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.