दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

IPO Alert : नए वित्त वर्ष में कमाई का मौका, इन कंपनियों के आईपीओ में निवेश का सुनहरा अवसर

नए वित्त वर्ष चालू होने से एक दिन पहले 4 कंपनियां अपना आईपीओ ला रही है. इनमें निवेश कर निवेशकों के पास कमाई का अच्छा मौका है. किस कंपनी के IPO का कितना प्राइस है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

IPO news
चार कंपनियों के आईपीओ

By

Published : Mar 31, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 10:53 AM IST

नई दिल्ली : वित्त वर्ष के आखिरी दिन यानी आज 31 मार्च को चार कंपनियां इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने वाली हैं. जो निवेशकों को कमाई का जोरदार मौका दे सकते हैं. इन चारों IPO के माध्यम से लगभग 100 करोड़ रुपये का फंड जुटाया जाएगा.

MOS Utility IPO :डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस मुहैया करने वाली कंपनी MOS Utility का आईपीओ इंवेस्टर्स के लिए आज से खुल रहा है, जो 6 अप्रैल तक निवेश के लिए खुला रहेगा. इस स्मॉल एंड मिडियम एंटरप्राइजेज (SME) आईपीओ के माध्यम से कंपनी 50 करोड़ रुपये की रकम जुटाएगी. जिसके लिए 57.74 लाख करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 8 लाख शेयरों की ब्रकी की जाएगी. इसका प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

Sancode Technologies IPO : सॉफ्टवेयर एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंपनी Sancode Technologies भी अपना आईपीओ आज ला रही है. इसमें भी निवेशक 6 अप्रैल तक अपना पैसा लगा सकेंगे. कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 47 रुपये तय किया है. इसका लॉट साइज 3,000 शेयरों का होगा. कंपनी इस IPO के जरिए 5.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

Infinium Pharmachem IPO : आयोडीन डेरिवेटिव्स, फार्मा इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स (API) बनाने और सप्लाई करने वाली कंपनी 'इनफिनियम फार्माकेम' (Infinium Pharmachem) भी अपना आईपीओ निवेशकों के लिए आज से खोल रही है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी मार्केट से 25 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जिसके लिए 135 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1000 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है.

Exhicon Events Media Solutions IPO : चालू वित्त वर्ष के दिन आईपीओ लाने वाली अंतिम कंपनी है एक्जीकॉन इवेंट्स मीडिया सॉल्यूशंस (Exhicon Events Media Solutions). जिसके आईपीओ 5 अप्रैल तक सब्सक्राइब्ड किए जा सकते है. कंपनी 33 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी. जिसका प्रति शेयर प्राइस बैंड 61-64 रुपये रखा जाएगा. कंपनी इस आईपीओ के जरिए मार्केट से 21 करोड़ रुपये जुटाएगी.

पढ़ें :Tata Technologies IPO : बाजार में आ रहा है टाटा समूह का IPO, सेबी के पास पहुंचे ड्रॉफ्ट पेपर

Last Updated : Apr 5, 2023, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details