नई दिल्ली : वित्त वर्ष के आखिरी दिन यानी आज 31 मार्च को चार कंपनियां इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने वाली हैं. जो निवेशकों को कमाई का जोरदार मौका दे सकते हैं. इन चारों IPO के माध्यम से लगभग 100 करोड़ रुपये का फंड जुटाया जाएगा.
MOS Utility IPO :डिजिटल प्रोडक्ट और सर्विस मुहैया करने वाली कंपनी MOS Utility का आईपीओ इंवेस्टर्स के लिए आज से खुल रहा है, जो 6 अप्रैल तक निवेश के लिए खुला रहेगा. इस स्मॉल एंड मिडियम एंटरप्राइजेज (SME) आईपीओ के माध्यम से कंपनी 50 करोड़ रुपये की रकम जुटाएगी. जिसके लिए 57.74 लाख करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 8 लाख शेयरों की ब्रकी की जाएगी. इसका प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
Sancode Technologies IPO : सॉफ्टवेयर एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट कंपनी Sancode Technologies भी अपना आईपीओ आज ला रही है. इसमें भी निवेशक 6 अप्रैल तक अपना पैसा लगा सकेंगे. कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 47 रुपये तय किया है. इसका लॉट साइज 3,000 शेयरों का होगा. कंपनी इस IPO के जरिए 5.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.