दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Closing Update : जबरदस्त उछाल के साथ शेयर बाजार बंद, निफ्टी 20,000 के ऐतिहासिक आंकड़ें को छूने से 7 अंक रहा दूर - निफ्टी

शेयर बाजार में इन दिनों जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. इसी क्रम में आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20,000 के ऐतिहासिक आंकड़ें को छूते- छूते रह गया. तो वहीं, सेंसेक्स भी 67,000 के आंकड़ें को पार कर गया. पढ़ें पूरी खबर...

Share Market Closing Update
शेयर मार्केट

By

Published : Jul 20, 2023, 5:33 PM IST

मुंबई:विदेशी कोषों के प्रवाह और बैंकिंग एवं एफएमसीजी शेयरों में लिवाली से स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और दोनों प्रमुख सूचकांकों ने नया रिकॉर्ड बना दिया. बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 474.46 अंक यानी 0.71 प्रतिशत चढ़कर 67,571.90 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 67,619.17 अंक के अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 146 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,979.15 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 19,991.85 अंक का अबतक का उच्चतम स्तर भी छुआ.दोनों शेयर सूचकांकों में तेजी का यह लगातार छठा कारोबारी सत्र रहा. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपने सर्वोच्च स्तर के कई नए शिखर छुए हैं.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में आईटीसी ने सर्वाधिक तीन प्रतिशत की बढ़त हासिल की. कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मास्युटिकल, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और जेएसडब्ल्यू स्टील के भी शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.

दूसरी तरफ इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और विप्रो के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी खरीदारी गतिविधियां जारी रखी हैं. उन्होंने बुधवार को 1,165.47 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि, यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी तेजी रही थी. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत चढ़कर 79.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details