मुंबई:घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स में 446 अंक का उछाल आया है. वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच मुख्य रूप से एचडीएफसी लि. और एसडीएफसी बैंक में लिवाली से बाजार में तेजी आई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 446.03 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,416.03 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, यह 497.54 अंक तक चढ़ गया था. इससे पहले, सेंसेक्स में तीन दिन से गिरावट थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126.20 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,817.40 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से लाभ में रहें. एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी का एचडीएफसी बैंक के साथ विलय एक जुलाई से प्रभाव में आएगा. इससे दोनों एचडीएफसी के शेयरों में तेजी रही. दूसरी तरफ, मारुति, आईटी और हिंदुस्तान यूनिलीवर नुकसान में रहे.