दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Closing Update : रिकार्ड ऊंचाई से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 284 अंक टूटा - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

दो दिनों की तेजी गुरुवार को थम गई. सेंसेक्स 284 अंक टूटकर 63,238.89 अंक पर बंद हुआ. तो वहीं, निफ्टी 85.60 अंक गिरकर 18,771.25 अंक पर बंद हुआ.

Share Market Closing Update
शेयर मार्केट

By

Published : Jun 22, 2023, 5:26 PM IST

मुंबई : दो दिन की तेजी के बाद स्थानीय शेयर बाजार बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया. अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में गिरावट के बीच वित्तीय, आईटी और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स 284 अंक से अधिक नुकसान में रहा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 284.26 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,238.89 अंक पर बंद हुआ. बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. कारोबार के दौरान एक समय यह 63,601.71 अंक तक चला गया था. लेकिन बाद में यह 322.52 अंक तक नीचे आ गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 85.60 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,771.25 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, एनटीपीसी, इन्फोसिस, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि वैश्विक नजरिये से फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के समक्ष कल के बयान से बाजार में धारणा कमजोर हुई है. उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत पर वापस लाने में लंबा समय लगेगा. इससे संकेत मिलता है कि नीतिगत दर में दो और वृद्धि की जा सकती है.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में भी बुधवार को गिरावट रही. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 4,013.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. सेंसेक्स बुधवार को 195.45 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 63,523.15 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 40.15 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 18,856.85 अंक पर रहा था.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details