दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Closing Update: आरबीआई MPC के फैसले को लेकर निवेशकों में सतर्कता का माहौल, सेंसेक्स 107 अंक टूटा

मंगलवार को शेयर मार्केट मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 106.98 अंक से टूटकर 65,846.50 अंक पर बंद हुआ. तो वहीं निफ्टी 26.45 अंक की गिरावट के साथ 19,570.85 अंक पर क्लोज हुआ. आरबीआई समिति के फैसले को लेकर निवेशकों में सतर्कता का माहौल, सेंसेक्स 107 अंक टूटा

Share Market Closing Update:
शेयर मार्केट

By

Published : Aug 8, 2023, 5:26 PM IST

मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 107 अंक के नुकसान में रहा. इस सप्ताह भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा और अमेरिका के महंगाई के आंकड़े आने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और एशिया और यूरोपीय बाजारों में कमजोरी के रुख से भी कारोबारी धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 106.98 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,846.50 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 200.85 अंक तक टूट गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.45 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,570.85 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद

आरबीआई समिति की बैठक आज से शुरू
रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के लिये बैठक मंगलवार को शुरू हुई. बैठक के नतीजों की घोषणा गुरुवार, 10 अगस्त को पेश की जाएगी. ऐसी संभावना है कि आरबीआई नीतिगत दर एक बार फिर यथावत रखेगा.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और आईटीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.

वैश्विक बाजार का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा. यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक दायरे में रहे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.16 डॉलर प्रति बैरल पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,892.77 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

मेहता इक्विटीज लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तपसे ने कहा, ‘वैसे तो वैश्विक रुख से बाजार की चाल तय होगी, लेकिन निवेशक आरबीआई की गुरुवार को मौद्रिक नीति समीक्षा और अमेरिका में महंगाई के आंकड़े जारी होने को लेकर सतर्क हैं.’

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details