दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Closing Update : शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा - शेयर बाजार

शेयर बाजार चौथे कारोबार सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 100.26 अंक चढ़कर 65,880.52 अंक पर बंद हुआ. तो वहीं, निफ्टी 19,543.80 अंक पर क्लोज हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Share market
शेयर मार्केट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 5:14 PM IST

मुंबई : एशियाई बाजारों में मजबूती के रुझान के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स अंतिम घंटे की लिवाली से 100.26 अंक यानी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 65,880.52 अंक पर बंद हुआ. यह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का लगातार चौथा कारोबारी सत्र रहा. कारोबार के दौरान एक समय यह 292.23 अंक तक गिरकर 65,488.03 अंक पर आ गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 31.10 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,543.80 अंक पर बंद हुआ.

लाभ और घाटे वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से बढ़त में रहे. दूसरी तरफ टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नीचे आए.

सेंसेक्स का प्रदर्शन

वैश्विक बाजार का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट रही. यूरोप के अधिकांश बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत गिरकर 89.41 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. सऊदी अरब एवं रूस द्वारा कच्चे तेल उत्पादन में कटौती को साल के अंत तक जारी रखने के फैसले से यह दस महीनों में पहली बार 90 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया था.

निफ्टी गिरावट के साथ बंद

भारतीय बाजारों में तेजी के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी की निकासी जारी रखी है. शेयर बाजारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को 1,725.11 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details