दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Closing 5 Oct : बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 413 के पार, निफ्टी 19,550 के करीब - Share Market

कारोबारी सत्र में शेयर मार्केट आज हरे जोन में दिखा. एनएसई पर निफ्टी 0.56 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, बीएसई पर सेंसेक्स 413 अंकों के उछाल के साथ 65,639 पर क्लोज हुआ. पढ़े पूरी खबर...

Share Market Closing
शेयर मार्केट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 3:44 PM IST

मुंबई: कारोबार के बाद आज शेयर मार्केट की क्लोजिंग ग्रीन जोन में हुई. एनएसई पर निफ्टी 0.56 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, बीएसई पर सेंसेक्स 413 अंकों के उछाल के साथ 65,639 पर क्लोज हुआ. आज के बाजार में L&T, बजाज ऑटो, टाइटन ने उछाल के साथ कारोबार किया. वहीं, पावर ग्रिड, NTPC, हिंडालको, सीपला ने गिरकर कारोबार किया.

डॉलर, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल में उछाल की तिहरी मार अब धीरे-धीरे कम हो रही है. इससे बाजार में सुधार का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. डॉलर और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट हल्की है और इसलिए, एफआईआई की बिक्री को उलटने के लिए पर्याप्त नहीं है. ब्रेंट क्रूड के 86 डॉलर तक गिरावट बाजार के लिए एक सकारात्मक संदेश है.

ओपनिंग के साथ क्लोजिंग भी हरे निशान पर
इसके साथ ही कच्चे तेल में गिरावट का असर पेंट, विमानन और टायर जैसे तेल खपत करने वाले उद्योगों के शेयरों पर पड़ेगा. मजबूत बुनियादी सिद्धांतों के बावजूद निरंतर एफआईआई बिकवाली ने बैंकिंग शेयरों को प्रभावित किया है. बैंकों के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहेंगे और उनकी वैल्यूएशन आकर्षक है. ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज शेयर बाजार में एनएसई पर निफ्टी की शुरुआत 0.52 फीसदी बढ़त के साथ 19,533 पर हुई. वहीं, बीएसई पर सेंसेक्स की ओपनिंग 337 अंकों के बढ़त के साथ 65,563 पर हुई.

ये भी पढ़ें-Share Market closing 4 Oct : कमजोर मार्केट के बीच अडाणी ग्रुप के शेयरों में दिखी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी रेड जोन में बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details