दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Closing Update : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 241 अंक चढ़ा - निफ्टी

शेयर बाजार आज सोमवार को बढ़त के साथ खुला था और हरे निशान पर ही बंद भी हुआ. सेंसेक्स 65,628.14 अंक पर बंद हुआ. तो वहीं, निफ्टी 93.50 अंक चढ़कर 19,528.80 अंक पर क्लोज हुआ.

Share Market
शेयर मार्केट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 5:09 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 5:16 PM IST

मुबंई : वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच घरेलू स्तर पर उत्साहजनक वृहद-आर्थिक आंकड़े आने से सोमवार को दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए. कारोबारियों के मुताबिक, विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं जिंस कंपनियों में खरीदारी से भी बाजार की धारणा को बल मिला.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 240.98 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 65,628.14 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 296.75 अंक तक उछलकर 65,683.91 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 93.50 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 19,528.80 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो में सर्वाधिक 4.34 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारतीय स्टेट बैंक में भी तेजी रही. दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एक्सिस बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट का रुख रहा.

सेंसेक्स का प्रदर्शन

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट एवं हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोप के बाजार भी शुरुआत में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिका में अधिकांश बाजार पिछले कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार को जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में विनिर्माण गतिविधियों ने अगस्त महीने में रफ्तार पकड़ी. इसके अलावा अगस्त में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह भी बेहतर अनुपालन और कर अपवंचना में कमी के कारण 11 प्रतिशत बढ़कर 1.59 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया.

निफ्टी का प्रदर्शन

वाहनों की बिक्री के आंकड़े भी खासे उत्साहजनक रहे हैं. त्योहारी मांग और एसयूवी की लगातार मजबूत बिक्री के कारण अगस्त में अबतक की रिकॉर्ड मासिक बिक्री हुई है. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत चढ़कर 88.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में फिर से निवेश शुरू कर दिया है. शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 487.94 करोड़ रुपये मूल्य की शुद्ध खरीदारी की.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

Last Updated : Sep 4, 2023, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details