मुंबई : शेयर मार्केट लगातार रेड जोन में बंद हो रहा है. आज एक बार फिर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 286 अंकों के गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.41 फीसदी गिरकर 19,449 पर क्लोज हुआ. वहीं, आज अडाणी ग्रुप, नेशले, HDFC बैंक के शेयर में उछाल देखा गया. जबकि Axis बैंक, SBI, NTPC के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार के कारोबार में सबसे ज्यादा अडाणी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है. एनएसई निफ्टी पर अडाणी ग्रुप के शेयर 3.28 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार किया. भविष्य में वैश्विक बाजारों के लिए लगातार नकारात्मक संकेत मिल रहे हैं और अमेरिकी बॉन्ड पर ब्याज में निरंतर वृद्धि का सिलसिला थमने का कोई संकेत नहीं है. एफआईआई बिकवाली जारी रखेंगे और तेजड़िये बैकफुट पर रहेंगे.