दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Closing Update : शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 367 अंक चढ़कर हरे निशान पर हुआ बंद - स्टॉक मार्कट

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. सेसेक्स 66,527.67 अंक पर बंद हुआ. तो वहीं, निफ्टी 107.75 अंक चढ़कर 19,753.80 अंक पर क्लोज हुआ. जानें लाभ और घाटे वाले शेयर...

Share Market Closing Update
शेयर मार्केट

By

Published : Jul 31, 2023, 5:30 PM IST

मुंबई:मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में खरीदारी तेज होने से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौट आई और दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त में रहे. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के अंत में 367.47 अंक की बढ़त के साथ 66,527.67 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 66,598.42 अंक तक पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 107.75 अंक चढ़कर 19,753.80 अंक पर बंद हुआ. दोनों शेयर बाजारों ने इस तेजी के साथ पिछले सप्ताह लगातार दो कारोबारी दिवसों में रही गिरावट से खुद को उबार लिया.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एनटीपीसी का शेयर सकारात्मक तिमाही नतीजों के दम पर करीब चार प्रतिशत तक उछल गया. इसके अलावा पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टीसीएस, विप्रो, मारुति सुजुकी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में तेजी का दौर रहा. दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा-
'वैश्विक रुझानों के अनुरूप भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख देखने को मिला. दुनिया भर में मुद्रास्फीति में नरमी आने से ब्याज दरों में तेजी का दौर थमने की उम्मीदें बढ़ी हैं.'

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखा जा रहा था। गत शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस बीच अंतरारष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत चढ़कर 85.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को घरेलू बाजारों से 1,023.91 करोड़ रुपये की निकासी की थी.

डॉलर के मुकाबले रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को पांच पैसे गिरकर 82.23 (स्थायी) पर बंद हुआ. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में मजबूती के चलते रुपये की विनिमय दर में गिरावट रही. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि आयातकों की ओर से महीने के अंत में डॉलर की मांग और विदेशी कोषों की बिकवाली के कारण घरेलू मुद्रा पर दबाव बना. हालांकि घरेलू शेयर बाजार में तेजी आने से निचले स्तर पर इसे कुछ समर्थन मिला.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.23 पर खुला. दिन में कारोबार के दौरान यह 82.21 के उच्चस्तर और 82.29 के निचले स्तर तक आया. अंत में यह अपने पिछले बंद भाव से पांच पैसे टूटकर 82.23 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ. रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 82.18 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 101.70 पर आ गया.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.41 प्रतिशत बढ़कर 85.34 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 367.47 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 66,527.67 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने पिछले शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,023.91 एकरोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई- भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details