दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market closing 3 Oct : रेड जोन में क्लोज हुआ बाजार, सेंसेक्स 323 अंक लुढ़का - NIFTY

ग्लोबल मार्केट में कमजोर संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार एकबार फिर रेड जोन में रहा. निफ्टी 0.59 फीसदी के गिरावट के साथ 19,522 पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई पर सेंसेक्स 323 अंकों के भारी गिरावट के बाद 65,505 पर क्लोज हुआ. पढ़ें पूरी खबर....

Share Market closing 3 Oct
भारतीय शेयर बाजार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 3:58 PM IST

मुंबई : शेयरबाजारमंगलवार को कारोबार करने के बाद एनएसई पर निफ्टी 0.59 फीसदी के गिरावट के साथ 19,522 पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई पर सेंसेक्स 323 अंकों के भारी गिरावट के बाद 65,505 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार में बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी, एल एंड टी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. एनएसई पर निफ्टी पर बजाज फाइनेंस ने 1.91 फीसदी के बढ़त के साथ 7,960 पर कारोबार की है.

वहीं, टाइटन 1.74 फीसदी के उछाल के साथ 3,203 पर रही, एल एंड टी 1.70 फीसदी के बढ़त के साथ 3,075 पर रहा. ओएनजीसी 3.80 फीसदी गिरकर 184.55 पर रह गई, ईचर मोटर्स 2.79 फीसदी के गिरावट के साथ 3,350 पर बनी रही, हिंडालको की बात करे तो 2.58 फीसदी निचे आ गई.

शेयर बाजार से लगातार नकारात्मक संकेत मिल रहे
भारतीय शेयर बाजार में प्रमुख नकारात्मक पहलू एफआईआई की निरंतर बिकवाली है, जो जारी रहने की संभावना है. सितंबर के महीने में नकदी बाजार में 26,689 करोड़ रुपये की एफआईआई ने बिकवाली की है. डॉलर इंडेक्स का 107 से ऊपर बढ़ना और यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड का 16-वर्ष के उच्चतम स्तर 4.68 प्रतिशत पर होना बाजार के लिए प्रमुख बाधाएं हैं. बढ़ते डॉलर और यूएस बॉन्ड यील्ड के चलते एफआईआई द्वारा बिकवाली जारी रखने की संभावना है.

लेकिन, सकारात्मक पक्ष यह है कि ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 5 प्रतिशत की गिरावट आ गई है. इसके चलते डीआईआई और खुदरा निवेशक बाजार को समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि निकट अवधि में इन नकारात्मक और सकारात्मक कारकों से बाजार में उथल पुथल जारी रहने की संभावना है. भारतीय शेयर बाजार कर गांधी जयंती के अवसर पर बंद थे. BSE और NSE पर कोई ट्रेडिंग नहीं हुई. बीएसई पर सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 65,512 पर खुला तो एनएसई पर निफ्टी 105 अंक गिरकर 19,538 पर ओपन हुआ.

ये भी पढ़ें-Share Market Opening 3 Oct : ओपनिंग के साथ ही बाजार धड़ाम, 300 अंक नीचे खुला सेंसेक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details