मुंबई:आज हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में चढ़ाव देखने को मिला है. बीएसई पर सेंसेक्स और एनएसई पर निफ्टी दोनों ने मिला जुला के कारोबार किया है. बीएसई पर सेंसेक्स 173 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 66,118.69 पर क्लोज हुआ तो एनएसई पर निफ्टी 63 अंकों के उछाल के साथ 19,728 पर बंद हुआ. बढ़ती ब्याज दरों और उनके आर्थिक नतीजों के बीच वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख दिखा है.
SHARE MARKET CLOSING UPDATE: शेयर बाजार में दिखी हल्की तेजी, सेंसेक्स 66,118 पर तो निफ्टी 19,728 पर क्लोज - निफ्टी
सप्ताह के तीसरे दिन शेयर मार्केट ने हल्की तेजी के साथ कारोबार किया है. बीएसई पर सेंसेक्स 66,118.69 पर क्लोज हुआ तो एनएसई पर निफ्टी 19,728 पर बंद हुआ.
Published : Sep 27, 2023, 4:05 PM IST
तेल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बढ़ती कीमतों का वजह है कम आपूर्ति, जिससे निवेशकों की चिंता भी बढ़ रही है. आज के बाजार में पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, एफएमसीजी इंडेक्स पर 0.5 फीसदी का उछाल हुआ है. दूसरी तरफ तेल और गैस शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है.
वहीं, आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. बीएसई पर सेंसेक्स 150 अंक से ज्यादा गिरकर खुला तो एनएसई पर निफ्टी 19,650 पर ओपन हुआ. एशियाई बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहे थे. वहीं, अमेरिकी बाजारों में भी रातों-रात गिरावट देखने को मिली है. अमेरिकी बाजारों में उच्च दरों और इसके आर्थिक नतीजों को लेकर निवेशकों की ट्रेडिंग कम रही है.