मुबंई : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बैंकिंग, एमएफसीजी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़क गए. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 440.38 अंक यानी 0.66 फीसदी गिरकर 66,266.82 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 920 अंक हाई लेवल पर पहुंच गया था. तो वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 118.40 अंक या 0.60 फीसदी से लुढ़कर 19,659 पर क्लोज हुआ.
लाभ और घाटे वाले शेयर
आज के कारोबार में आईटी, ऑटो, बैंकिंग, एनर्जी, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए. जबकि फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. निफ्टी 50 पर शीर्ष लाभ पाने वालों में सिप्ला, सन फार्मा, डिविस लैब, हीरो मोटोकॉर्प और अपोलो हॉस्पिटल थे. जबकि घाटे में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ब्रिटानिया और नेस्ले इंडिया के शेयर थे.