मुंबई:कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी मंदी के साथ शेयर बाजार क्लोज हुआ. बिएसई पर सेंसेक्स 78 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 65,945.47 पर बंद हुआ, तो एनएसई पर निफ्टी 2 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 19,672.25 पर क्लोज हुआ. ग्लोबल मार्केट में सपाट कारोबर के बीच यानी आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार कर के बंद हुआ. सप्ताह के दूसरे दिन भी बाजार का हाल नासाज दिखा.
SHARE MARKET CLOSING UPDATE: हफ्ते के दूसरे दिन भी शेयर मार्केट सपाट के साथ क्लोज, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही गिरावट पर बंद - बिएसई पर सेंसेक्स
हफ्ते के दूसरे दिन भी मंदी के साथ शेयर बाजार क्लोज हुआ. बिएसई पर सेंसेक्स 78 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 65,945.47 पर बंद हुआ, तो एनएसई पर निफ्टी 2 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 19,672.25 पर क्लोज हुआ.
Published : Sep 26, 2023, 4:06 PM IST
बीएसई पर सेंसेक्स और एनएसी पर निफ्टी दोनों ही फ्लैटलाइन के पास खुले थे. दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए.सुबह निफ्टी 19,700 के नीचे तो सेंसेक्स 66,000 के आसपास मंडराने के साथ ओपन हुए. वहीं, निफ्टी बैंक 44,700 के नीचे है. डेल्टा कॉर्प लगातार नीची है. आईटीशी, शीला फोम, विप्रो, टाटा, वरुम बेवरेजेज आज के कारोबारी सत्र में फोकस पर रहेंगे. मुख आर्थिक डेटा जारी होने से पहले एशिया-प्रशांत बाजार में आज सुबह कमजोरी देखने को मिली थी.
आज मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़ने की उम्मीद जताई गई थी,लेकिन सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए है. इस सप्ताह की शुरुआत के साथ ही बाजार में लगातार सुस्ती देखने को मिल रही है. कल सोमवार को भी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर के मार्केट क्लोज हुआ था. मार्केट के मेजर इंडेक्स सुस्ती के साथ कारोबार किए है.