मुंबई:शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई, लेकिन लाल निशान पर बंद हुआ. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भी गिरावट के साथ क्लोज हुआ. निफ्टी 19,500 अंक के नीचे बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स 66,052.94 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स 190 अंक पर घटकर क्लोज हुआ. लेकिन निफ्टी बैंक के शेयरों का हाल ठीक रहा. व्यापक इंडेक्स बड़े पैमाने पर लाल निशान पर ही कारोबार कर रहे है.
पीएसयू बैंकों में लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी
मीडिया, फार्मी, मेटल और वित्तीय सेवाओं के शेयर सपाट रहा. वहीं, पीएसयू बैंकों के शेयरों में लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को इंट्रा-डे कारोबार के दौरान प्राइवेट बैंक और आईटी शेयरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. सेक्टोरल सूचकांकों में मिला-जुला के कारोबार देखने को मिला है. एनएसई पर इंडसइंड बैंक, मारुती सुजुकी, एसबीआई, टेक महिन्द्रा, कोल इंडिया टॉप गेनर रहे. वहीं डॉ रेडी, वीपरो, सीपला लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स पर इंडसलैंड बैंक, मारुती सुजुकी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस टॉप गेनर रहे. वीपरो, एचडीएफसी बैंक, सन फर्मा लाल निशान पर बंद हुए.