मुंबई:भारतीय बाजार के लिए बुधवार का दिन काफी अच्छा रहा. आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक बड़े लेवल को पार कर लिया. लगभग 16 साल के बादBSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया.बीएसई सेंसेक्स 354 अंक बढ़कर 66,528 के स्तर को छू लिया. इस बीच, निफ्टी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,000 अंक ऊपर चढ़कर 20,010 पर पहुंचा.
4 ट्रिलियन डॉलर के मुकाम हासिल
टेक एम, एमएंडएम, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के समर्थन से बुधवार को भारतीय शेयरों में उछाल आया. भारतीय बाजार ने बुधवार को पहली बार ऐतिहासिक 4 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैपिटलाइजेशन मील के पत्थर को छुआ. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के मुकाम को हासिल कर लिया है. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. वर्तमान में, 4 ट्रिलियन डॉलर से अधिक एमकैप क्लब में केवल (अमेरिका, चीन और जापान) तीन देश हैं .
इन सभी कंपनियों का Mcap बढ़ा
व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.68 प्रतिशत और 0.46 प्रतिशत बढ़े है, इंट्राडे कारोबार में मिडकैप इंडेक्स 33,920.91 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. क्षेत्रीय इंडेक्स में, निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.5 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.9 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 प्रतिशत ऊपर है. सेंसेक्स इस साल अभी तक 5,540.52 अंक यानी 9.10 प्रतिशत बढ़ चुका है. सूचकांक पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब 50.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है.
जानिए मार्केट कैप में कब-कब हुई बढ़त
बीएसई पर सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 24 मई 2021 को 3000 अरब अमेरिकी डॉलर के आंकड़े को छू गया था. 28 मई 2007 को यह 1000 अरब डॉलर के पार पहुंचा था. उसे 1000 अरबडॉलर से 1500 अरब डॉलर का सफर तय करने में 2,566 दिन यानी सात साल से अधिक समय लगा. छह जून 2014 को उसने 1500 अरब डॉलर का आंकड़ा छुआ. फिर 1130 दिन बाद 10 जुलाई 2017 को मार्केट कैप 2000 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा. मार्केट कैप 1,255 दिन बाद 16 दिसंबर 2020 को 2500 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था.
ये भी पढ़ें-