दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Adani group की कंपनियों में तेजी, अडाणी ग्रीन एनर्जी 8 फीसदी उछला - अडाणी टोटल गैस के शेयर

चुनाव नतीजे आने के बाद आज शेयर बाजार अपने पीक प्वाइंट पर पहुंच गया है. BJP की जीत से पहली बार सेंसेक्स 68,000 के पार चला गया है. इसी बीच अडाणी ग्रुप के शेयर में भी उछाल देखने को मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Adani group
अडाणी ग्रुप

By PTI

Published : Dec 4, 2023, 2:16 PM IST

नई दिल्ली:आज शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. कारोबार के दौरान शेयर बाजार के कई रिकॉर्ड टूटे है. उसी में अडाणी ग्रुप के शेयर भी शामिल है.अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को दिन में कारोबार के दौरान उछाल आया है. अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब आठ फीसदी चढ़े है. समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने शुरुआती कारोबार में तेज बढ़त के साथ कारोबार किए है. अडाणी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया है.

अडाणी ग्रुप के शेयर
बीएसई पर अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर करीब आठ फीसदी चढ़कर 1,108.65 रुपये पर पहुंच गए. वहीं अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 6.61 फीसदी, एसीसी के 6.35 फीसदी, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के 6.16 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स के 6.06 फीसदी, अडाणी पावर के 5.59 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) के शेयर में 5.58 फीसदी का उछाल देखा गया है. वहीं, अडाणी टोटल गैस के शेयर 4.38 फीसदी, एनडीटीवी के शेयर 4.13 फीसदी और अडाणी विल्मर के शेयर 2.50 फीसदी चढ़े.

बढ़ रहे अडाणी ग्रुप के शेयर
इस बीच, बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 975.84 अंक चढ़कर 68,457.03 के अपने ऑल टाइम टॉप पर कारोबार कर रहा था और एनएसई निफ्टी 1.52 फीसदी बढ़कर 20,575.75 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 24 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखने के बाद पिछले हफ्ते से अदानी समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतें बढ़ रही हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details