मुंबई : शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स तेजी के साथ खुला. PM नरेंद्र मोदी सरकार के अंतिम पूर्ण बजट से पहले बुधवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स एक समय 1037अंक की बढ़त के साथ 60,587.37 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 153.15 अंक चढ़कर 17,815.30 अंक पर था. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स कल के मुकाबले 512.85 की गिरावट के साथ 59,037.05 पर था. सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और एनटीपीसी शुरुआती कारोबार में बढ़त वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. वहीं आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो में गिरावट थी.
7 लाख रुपये तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं, Budget 2023 Updates
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में था. पिछले कारोबारी सत्र में मंगलवार को सेंसेक्स उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार में 49.49 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,549.90 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.20 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,662.15 अंक पर बंद हुआ था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 फीसदी गिरकर 84.49 डॉलर प्रति बैरल पर था. शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 5,439.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया. 2023-24 के लिए सरकार की अनुमानित प्राप्तियों और व्यय का विवरण रखा. वित्त मंत्री राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन ( FRBM ) अधिनियम, 2003, मध्यम अवधि की राजकोषीय नीति सह राजकोषीय नीति रणनीति और मैक्रो-इकोनॉमिक ढांचे पर विवरण भी प्रस्तुत किया . India Budget 2023 . Share market .
कल शेयर बाजार में दिखी सतर्कता
आम बजट से एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजारों में मामूली तेजी रही. इसके साथ ही 1 फरवरी को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक बैठक के नतीजे आने से एक दिन पहले मंगलवार को निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से घरेलू शेयर बीएसई सेंसेक्स 49 अंक की बढ़त पर बंद हुआ. उतार-चढ़ाव से भरे कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली से 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 49.49 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,549.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 59,787.63 अंक के उच्चस्तर तक गया और 59,104.59 अंक के निचले स्तर तक आया.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 13.20 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 17,662.15 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा सर्वाधिक 3.53 प्रतिशत की बढ़त लेने में सफल रहा. अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, टाटा मोटर्स, टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक भी लाभ में रहे. दूसरी तरफ, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और एचडीएफसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार का प्रदर्शन दुनिया के अन्य बाजारों की तुलना में हल्का रहा. इसका कारण शेयरों का उच्च मूल्यांकन है. इसके अलावा बाजार पर अडाणी समूह प्रकरण का भी असर पड़ा है. एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की बिकवाली बढ़ी है. अब निवेशकों की नजर बजट और फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर है. इस पर बाजार की मिली-जुली राय है."
संसद में पेश हुई आर्थिक समीक्षा
संसद में पेश आर्थिक समीक्षा में चालू वित्त वर्ष की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है. इसमें वित्त वर्ष 2023-24 में वृद्धि दर के धीमा पड़कर 6-6.8 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गई है. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘अब सबकी नजरें केंद्रीय बजट पर टिकी हैं और हम बुधवार को बाजार में तेज उतार-चढ़ाव की उम्मीद कर रहे हैं. दो दिनों से सूचकांक का लगभग स्थिर रहना गिरावट के बाद की राहत को दर्शाता है.'
व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 2.21 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई. दुनियाभर के बाजार फेडरल रिजर्व की बैठक के पहले आशंकित नजर आए. एशिया के बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार में भी सोमवार को गिरावट रही. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.90 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 6,792.80 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
Budget 2023: वित्त मंत्रालय के 'स्पेशल-6', इन्होंने तैयार किया बजट