नई दिल्ली: त्योहार सीजन पर होने वाले सेल को लेकर एक सर्वे सामने आया है. सर्वे के मुताबिक ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाले 10 डायरेक्ट-टू-कस्टमर (डी2सी) व्यापारियों में से लगभग सात को इस त्योहारी सीजन में बिक्री में दो से चार गुना उछाल की उम्मीद है. सर्वे में शामिल लगभग 53 फीसदी व्यापारियों ने बिक्री चार्ट में कपडे़ और इथिनिक ड्रेस को पहले स्थान पर रहने का अनुमान लगाया है.
इसके बाद सौंदर्य और कल्याण, इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स और घरेलू सजावट का स्थान रहा, स्निच, फोर्थ डायमेंशन क्लब, बोल्ट ऑडियो, सुपरकिक्स जैसे सैकड़ों डी2सी व्यापारियों का सर्वे, इटालियन कॉलोनी, और बदमाश चेकआउट नेटवर्क और बाय-नाउ-पे-लेटर ऐप सिंपल द्वारा संचालित हैं. मांग को पूरा करने और बड़ी संख्या में ऑर्डरों को पूरा करने के लिए, कई व्यापारी अपनी मैन्युफैक्चरिंग स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ाने में निवेश कर रहे हैं.