ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market Update : नकारात्मक वैश्विक संकेतों का असर, निफ्टी और सेंसेक्स के पांचवे कारोबारी सत्र में गिरावट - शेयर बाजार

वैश्विक बाजार के रुझानों के कारण Nifty and Sensex के शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई 205 अंक टूटा तो वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78 अंक की नुकसान के साथ कारोबार कर रहा था.

Share Market Update
शेयर मार्केट
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 11:16 AM IST

मुंबई: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख, वैश्विक बैंकिंग प्रणाली की सेहत को लेकर उपजी चिंताओं और यूरोप- अमेरिका में दरों में वृद्धि को लेकर अनिश्चितता के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई. इस दौरान, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 205.24 अंक यानी 0.36 प्रतिशत टूटकर 57,350.66 अंक पर आ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.45 अंक या 0.46 प्रतिशत के नुकसान के साथ 16,893.70 अंक पर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी और सेंसेक्स के पांचवे कारोबारी सत्र में गिरावट: सेंसेक्स में 20 कंपनियों के शेयर जबकि निफ्टी में 30 शेयर नुकसान में थे. निफ्टी और सेंसेक्स में लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में गिरावट आई. नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच हांगकांग और जापान समेत एशिया के बाजारों में गुरुवार को गिरावट आई. बुधवार को यूरोप के बाजारों को भी घाटा उठाना पड़ा. पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 344.29 अंक यानी 0.59 प्रतिशत टूटकर 57,555.90 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 71.15 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,972.15 पर बंद हुआ था.

डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटा:वैश्विक और घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.75 रुपये के स्तर पर आ गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 82.77 पर खुला और फिर 82.80 से 82.71 के दायरे में कारोबार कर रहा था.

डॉलर सूचकांक में मामूली गिरावट :बाद में रुपया पिछले बंद के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 82.75 पर आ गया. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.65 पर बंद हुआ था. इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.54 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.61 प्रतिशत बढ़कर 74.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,271.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(भाषा)

पढ़ें :Share Market Update : शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 440 अंक चढ़ा निफ्टी में भी बढ़त

ABOUT THE AUTHOR

...view details