मुंबई :वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. BSE Sensex आज 107.59 अंक गिरकर 60,750.84 अंक पर खिसक गया. हालांकि सेंसेक्स की शुरुआत सकारात्मक भाव पर हुई थी लेकिन जल्द ही इसने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी. इसी तरह NSE Nifty भी 29 अंक की गिरावट के साथ 18,078.85 अंक पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचयूएल, नेस्ले, एशियन पेंट्स, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और बजाज फाइनेंस में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. एचयूएल के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब तीन प्रतिशत तक गिर गए.
कंपनियों के शेयर की स्थिति
दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयर शुरुआती लाभ की स्थिति में नजर आए. एशिया के अन्य बाजारों में सोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. हालांकि अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत बढ़त के साथ 86.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पूंजी बाजार में लिवाली की है. आंकड़ों के मुताबिक, Foreign Institutional Investors (FII) ने गुरुवार को 399.98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की है.