दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Share Market update: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 107 अंक गिरा, निफ्टी भी हुआ कमजोर, रुपए को मिली मजबूती - शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स

घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. BSE Sensex 107 अंक तक लुढ़क कर 60,750.84 अंक पर खिसका गया. NSE Nifty में भी 29 अंक की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, रुपए को 21 पैसे की मजबूती मिली.

Share Market
भारतीय शेयर बाजार

By

Published : Jan 20, 2023, 12:13 PM IST

मुंबई :वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेतों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. BSE Sensex आज 107.59 अंक गिरकर 60,750.84 अंक पर खिसक गया. हालांकि सेंसेक्स की शुरुआत सकारात्मक भाव पर हुई थी लेकिन जल्द ही इसने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी. इसी तरह NSE Nifty भी 29 अंक की गिरावट के साथ 18,078.85 अंक पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचयूएल, नेस्ले, एशियन पेंट्स, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और बजाज फाइनेंस में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. एचयूएल के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब तीन प्रतिशत तक गिर गए.

कंपनियों के शेयर की स्थिति
दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयर शुरुआती लाभ की स्थिति में नजर आए. एशिया के अन्य बाजारों में सोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. हालांकि अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत बढ़त के साथ 86.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पूंजी बाजार में लिवाली की है. आंकड़ों के मुताबिक, Foreign Institutional Investors (FII) ने गुरुवार को 399.98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की है.

रुपए को मिली मजबूती
शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे चढ़कर 81.15 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 21 पैसे की बढ़त के साथ 81.15 के भाव पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि NDF बाजार में तेजी से डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूती मिली है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.24 के भाव पर पहुंचा. जल्द ही इसने अपनी बढ़त को मजबूत किया और 81.15 के भाव पर पहुंच गया. इस तरह पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपये में 21 पैसे की मजबूती दर्ज की गई है. गुरुवार को रुपया 81.36 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. इस बीच दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत चढ़कर 102.15 पर पहुंच गया.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें :632 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी भी 18,000 से नीचे

ABOUT THE AUTHOR

...view details