दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Sensex update : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 147 अंक टूटा, बैंक शेयरों में गिरावट - बैंक शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट रहने से बीएसई सेंसेक्स 147 अंक से ज्यादा का घाटा हुआ. वहीं सेंसेक्स के शेयरों में रिलांयस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक के अलावा कई प्रमुख कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. Sensex update

Share Market
शेयर बाजार

By

Published : Jan 12, 2023, 5:51 PM IST

मुंबई : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 147 अंक से अधिक के नुकसान में रहा मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने से भी निवेशक धारणा प्रभावित हुई. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 147.47 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,958.03 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 473.18 अंक तक लुढ़क गया था.

पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 37.50 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,858.20 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और आईटीसी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, नेस्ले और एचडीएफसी शामिल हैं.

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था. अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को बढ़त में बंद हुए थे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, 'अमेरिकी में महंगाई का आंकड़ा आज रात जारी होने की उम्मीद है. इससे बाजार को दिशा मिलेगी.' शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,208.15 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

हालांकि इससे पहले अमेरिका के बाजारों में सकारात्मक रूख के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही, हालांकि बाद में आई अस्थिरता से दोनों सूचकांकों ने शुरुआती लाभ गंवा दिया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 139.34 अंक चढ़कर 60,244.84 अंक पर आ गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 39.35 अंक बढ़कर 17,935.05 अंक पर था. बाद में दोनों सूचकांकों में अस्थिरता आई और उन्होंने शुरुआती लाभ गंवा दिया. सेंसेक्स 23.4 अंक की गिरावट के साथ 60,082.10 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी 9 अंक टूटकर 17,879.85 अंक पर था.

ये भी पढ़ें - Indian Stock Market today: शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद अस्थिर हुआ बाजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details