मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 11 अक्टूबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड (SBIMF) को इंडसइंड बैंक में शेयर खरीदने की मंजूरी दे दी है, बता दें. SBI म्यूचुअल फंड को 9.99 फीसदी शेयर खरीदने की मंजूरी मिली है. भारतीय रिजर्व बैंक ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड (SBIMF) को साल भर के अंदर इस शेयर होडिंग को खरीदने के लिए कहा है.
जानकारी के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा कहा गया है कि स्टेट बैंकऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड को सुनिश्चित करना होगा कि बैंक में शेयर और पेमेंट की गई शेयर का रकम या वोटिंग राइट्स के 9.99 फिसदी से अधिक नहीं हो.
इससे पहले एसबीआइएमएफ को एचडीएफसी बैंक में 9.99 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए (RBI) की तरफ से मंजूरी दी गई थी. आरबीआई ने उस वक्त भी एसबीआईएमएफ को 6 महीने के भीतर शेयर होडिंग को खरीदने के लिए लिए कहा था.