दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दिवाली के मौके पर कार और होम लोन पर मिल रही बड़ी छूट, इन बैंकों ने निकाला ऑफर - भारतीय स्टेट बैंक दिवाली होम लोन ऑफर

दिवाली के मौके पर अपने-अपने ग्राहकों के लिए बैंकों की तरफ से कई लुभावने ऑफर दिए जा रहे हैं. कार लोन, होम लोन पर SBI और PNB जैसी बैंक विशेष छूट दे रही हैं, पढ़िए खबर... (SBI, PNB and BOB new offer, discounts on car loan and home loan, Diwali dhamaka offer PNB, Feeling of Festival with BOB, sbi big offer)

दिवाली के मौके पर बैंकों की तरफ से ऑफर
दिवाली के मौके पर बैंकों की तरफ से ऑफर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2023, 4:28 PM IST

हैदराबाद: दिवाली की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. बाजारों में भी दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है. इस मौके पर लोग तरह-तरह की खरीदारी करते है. कोई घर खरीदता है, तो कोई गाड़ी. इसी को देखते हुए बैंकों की तरफ से लोगों को लुभावने ऑफर मिलने लगे हैं. जहां एक तरफ लोगों की जरूरत को देखते हुए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 'दिवाली धमाका 2023' नाम का एक नया ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से कहा गया है कि (PNB) के ग्राहक 8.4% प्रति वर्ष की कम ब्याज दर पर होम लोन का लाभ उठा सकते हैं. इस रेस में केवल PNB ही नहीं है. इस रेस में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जैसे बैंक भी शामिल है. इन बैंकों ने भी होम लोन के साथ-साथ अलग-अलग प्रोडक्टस पर लुभावने ऑफर लॉन्च किए हैं.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 'PNB दिवाली धमाका 2023'

पीएनबी ने कहा कि ग्राहकों को 8.7 प्रतिशत से शुरू होने वाली ब्याज दर पर कार लोन दिया जा रहा है. साथ ही इस ऑफर में PNB होम लोन भी शामिल है. बैंक ने कहा कि जो लोग पीएनबी से होम लोन लेने के की चाहत रखते हैं, उनके लिए ब्याज दर 8.4 प्रतिशत से शुरू होती है. इन लोन पर बैंक की तरफ से पहले कोई भी प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज भी नहीं लिया जाएगा. बता दें, होम लोन लेने के लिए PNB के ग्राहकों को पीएनबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और वहां से होम लोन के लिए अप्लाई करना होगा. वहीं कार लोन के लिए पीएनबी ग्राहक पीएनबी वन ऐप या पीएनबी वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 1800/1800 2021 के जरिए भी ग्राहक ऑफर की जानकारी पा सकते है. ग्राहक पीएनबी के नजदीकी शाखा में जा सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं.

पीएनबी

'फीलिंग ऑफ फेस्टिवल विद बीओबी' ('Feeling of Festival with BOB')

दिवाली के मौके पर Bank Of baroda की तरफ से ('Feeling of Festival with BOB') ऑफर BOB के ग्राहकों के लिए निकाला गया है इस ऑफर के तहत ग्राहकों को होम लोन, कार लोन लेने का मौका दिया जा रहा है. बता दें, बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से पेश ऑफर 'फीलिंग ऑफ फेस्टिवल विद बीओबी बैंक 31 दिसंबर (2023) तक चलेगा. इस ऑफर के तहत होम लोन की ब्याज दरें 8.4 प्रतिशत से शुरू हैं और बैंक इसके लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेगा. बैंक की तरफ से कहा गया है कि Bank Of baroda के ग्राहक 8.7 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों पर कार लोन ले सकते हैं. बैंक ने ये भी कहा है कि BOB के ग्राहकों को कार और एजुकेशन लोन के लिए भी कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी पड़ेगी.

दिवाली के मौके पर बैंकों की तरफ से ऑफर

State Bank Of India (SBI) का दिवाली होम लोन,कार लोन पर ऑफर

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की तरफ से बैंक के ग्राहकों के लिए के विशेष उत्सव अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत SBI के ग्राहकों को उनके क्रेडिट ब्यूरो स्कोर के आधार पर टर्म लोन की interest rates पर उच्च रियायत मिलेगी. बता दें ये विशेष ऑफर अभियान 1 सितंबर, 2023 को शुरू हुआ है और 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा. इस ऑफर के तहत SBI ग्राहकों का क्रेडिट ब्यूरो स्कोर जितना ज्यादा होगा, उन्हें उतनी ज्यादा रियायतें भी दी जाएंगी. बता दें जिसका क्रेडिट स्कोर सबसे ज्यादा होगा उस ग्राहक को 65 आधार अंक 0.65 प्रतिशत तक ब्याज दर में रियायत दी जाएगी. रियायती पात्रता निर्धारित करने के लिए एसबीआई CIBIL स्कोर की जांच करेगा. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने टर्म लोन ब्याज रियायत के अलावा, एसबीआई अपने ग्राहकों को शौर्य होम लोन, शौर्य फ्लेक्सी विशिष्ट होम लोन और शौर्य फ्लेक्सी होम लोन जैसी विशेष श्रेणियों के लोनों पर भी 10 आधार अंक (0.1 प्रतिशत) की अतिरिक्त ब्याज की रियायत भी दे रहा है.

भारतीय स्टेट बैंक

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details