दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एसबीआई ने 10 करोड़ रुपये से अधिक जमा पर ब्याज 0.30 प्रतिशत बढ़ाया - बचत पर ब्याज दर बढ़ा

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 10 करोड़ रुपये या उससे ऊपर की जमा पर ब्याज दरों में 0.30 फीसदी (30 बीपीएस) की वृद्धि की है. अब ग्राहकों को तीन प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. संशोधित दरें 15 अक्टूबर 2022 से लागू हैं.

sbi-increase-interest-rate-on-saving-bank-depositEtv Bharat
बचत पर एसबीआई ने ब्याज दर बढ़ायाEtv Bharat

By

Published : Oct 18, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 6:26 PM IST

मुंबई: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने मंगलवार को बड़ी राशि जमा करने वालों के लिये ब्याज दर 0.3 प्रतिशत बढ़ा दी. एक दिन पहले ही बैंक ने 10 करोड़ रुपये से कम जमा वाले बचत खातों पर ब्याज को 0.05 प्रतिशत घटाकर 2.70 प्रतिशत कर दिया था. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बयान में कहा कि 10 करोड़ रुपये या उससे ऊपर की जमाओं पर अब ग्राहकों को तीन प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.

यह देखा जा रहा है कि कई बैंकों के कर्ज बांटने की दर बढ़ी है लेकिन उस अनुपात में जमा दर नहीं बढ़ रही है. लोग अपने पैसे निवेश एवं बचत के अन्य साधनों में लगाये जा रहे हैं. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कर्ज में जहां 14.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं जमा में वृद्धि 9.5 प्रतिशत रही. बैंक ने कहा कि 10 करोड़ रुपये से कम जमा पर ब्याज 2.70 प्रतिशत मिलता रहेगा. यह पहले मिल रहे ब्याज की तुलना में 0.05 प्रतिशत कम है. वहीं 10 करोड़ रुपये या उससे अधिक की जमा पर ब्याज दर अब 0.30 प्रतिशत बढ़कर तीन प्रतिशत हो गयी है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details