दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

होम लोन महंगा : SBI ने न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत की - एसबीआई होम लोन इंटरेस्ट रेट 2022

रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने का असर दिखने लगा है. भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन पर न्यूनतम ब्याज दर बढ़ा दी है. अब होम लोन के लिए न्यूनतम ब्याज दर 7.55 चुकानी होगी.

SBI hikes minimum interest rate on home loans
होम लोन महंगा

By

Published : Jun 16, 2022, 10:17 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 11:52 AM IST

मुंबई : देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने आवास ऋण पर न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाकर 7.55 प्रतिशत कर दी है. नई दरें बुधवार से ही लागू हो गई हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत कर दिया है. इसके बाद कई बैंकों ने ऋण पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. मई में भी केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में 'अचानक' 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की थी.

एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, बैंक ने अपनी ब्राह्य बेंचमार्क आधारित ऋण दर (ईबीएलआर) को बढ़ाकर न्यूनतम 7.55 प्रतिशत कर दिया है. पहले यह दर 7.05 प्रतिशत थी. बैंक ईबीएलआर के ऊपर ऋण जोखिम प्रीमियम भी जोड़ते हैं. बैंक ने कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) को 0.20 प्रतिशत बढ़ाया है, जो 15 जून से लागू है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details