मुंबई:भारतीय रिजर्व बैंक ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि देश में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक घरेलू स्तर पर वित्तीय सिस्टम के लिहाज से काफी मजबूत और महत्वपूर्ण बैंक बने हुए हैं. D-SIB framework के तहत भारतीय रिजर्व बैंक को अगस्त 2015 से हर साल अगस्त महीने में वित्तीय सिस्टम के लिहाज से महत्वपूर्ण बैंकों के नामों की जानकारी देनी होती है. नियमों के अनुसार ऐसे बैंकों को सिस्टम लेवल पर महत्व (SIB) के आधार पर चार कैटेगरी में रखा जा सकता है.
हाई बकेट में है ये दो बैंक
एक बयान में, आरबीआई ने कहा कि जहां आईसीआईसीआई बैंक पिछले साल की तरह ही अपनी बकेट (कैटेगरी) में बना हुआ है, वहीं एसबीआई और एचडीएफसी बैंक हाई बकेट में चले गए हैं. एसबीआई बकेट तीन से बकेट चार में शिफ्ट हो गया है और एचडीएफसी बैंक बकेट एक से बकेट दो में शिफ्ट हो गया है. इसका मतलब है कि बैंकों को रिस्क भारित एसेट्स (RWA) के प्रतिशत के रूप में हायर एडिशनल कॉमन इक्विटी टियर एक को पूरा करना होगा.