नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. हम इसे रोक भी नहीं सकते हैं. लेकिन जो हमारे हाथ में है हम वो जरूर कर सकते हैं. महंगाई और खर्च के बीच एक ताल मेल बैठ सकते है, जिससे हमारा बजट न बिगड़े. कमाई के साथ-साथ बचत करने की कला आना भी जरूरी है. लेकिन बचत कैसे करें और कितनी करें, ताकि सभी जरुरतों को पूरी करते हुए, हम भविष्य के लिए बेहतर सेविंग कर सके. ये एक बड़ा सवाल है. आइये इस रिपोर्ट में जानते हैं इस सवाल का जवाब...
अगर आपके साथ भी सीमित आमदनी के साथ बचत और खर्च के बीच ताल-मेल बैठने की समस्या है तो 50:30:20 फॉर्मूला को अपना सकते है. ये फॉर्मूला हर किसी के लिए मददगार है. इसकी मदद से आप पैसों का अच्छे से मैनेजमेंट कर सकते हैं और अपने लिए अच्छा फंड जुटा सकते हैं. इससे आपकी लाइफ में सेविंग्स को लेकर कोई कमी नहीं होगी, साथ ही आपका बुढ़ापा भी मौज से कटेगा क्योंकि उस समय तक आपके पास अच्छा खासा अमाउंट मौजूद होगा.
क्या है 50:30:20 का फॉर्मूला
50:30:20 का फॉर्मूला वैसे तो सभी लोगों पर काम करता है. लेकिन नौकरीपेशा वाले लोग या एक निश्चित आमदनी से घर चलाने वालों के लिए यह ज्यादा फायदेमंद है. इस फॉर्मूले के तहत आपको अपनी कमाई तीन हिस्सों में बांटनी होती है. 50 फीसदी हिस्सा घर के जरूरी काम पर खर्च से जुड़ा है. जैसे मकान का किराया, घर का राशन और कपड़े आदि. 30 फीसदी हिस्सा उन चीजों पर खर्च करें जो आपके शौक को पूरा करने से जुड़ी हैं और लाइफ को थोड़ा मनोरंजक बनाने में मददगार है. जैसे परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाना, मूवी देखने जाने, बाहर खाना पीना या कोई एक्सट्रा खर्च जो घर के खर्चों के अलावा बहुत जरूरी हो. लेकिन कीसी भी हाल में आपको अपने कमाई का 20 फीसदी हिस्सा बचाना चाहिए, और इसे कहीं निवेश करना चाहिए.