दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Samsung Wallet : 31 जनवरी से भारत में 'सैमसंग पे' बन जाएगा 'सैमसंग वॉलेट' - ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट ऐप

बाजार में इन दिनों कई ऑनलाइन मोबाइल पेमेंट ऐप मौजूद है. इसी बीच दिग्गज कंपनी सैमसंग नये फीचर्स के साथ 'सैमसंग वॉलेट' नाम से एक ऐप को लॉन्च करने जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..Samsung Pay. Samsung Wallet

Samsung Wallet
सैमसंग वॉलेट

By

Published : Jan 30, 2023, 8:02 PM IST

नई दिल्ली :दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने मोबाइल भुगतान सुविधा 'सैमसंग पे' और पासवर्ड प्रबंधन एप्लिकेशन 'सैमसंग पास' को मंगलवार को भारत में 'सैमसंग वॉलेट' में और अधिक रोमांचक सुविधाओं के साथ विलय कर देगी. टेक दिग्गज ने अपने एटदरेट सैमसंग इंडिया अकाउंट से बताया, 'क्या आपने अभी तक अपना कैलेंडर चिह्नित किया है? सैमसंग पे के बड़े परिवर्तन के लिए केवल 1 दिन शेष है. नई पेमेंट सर्विस की लॉन्चिंग 31 जनवरी को है.

सैम मोबाइल के मुताबिक कंपनी इसका नाम सैमसंग वॉलेट रखेगी जो अब भारतीय बाजार के लिए तैयार है. इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने खुलासा किया था कि नया ऐप जनवरी के अंत से पहले देश में लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग वॉलेट को सात अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग वॉलेट की मदद से यूजर्स बोर्डिंग पास, क्रेडिट कार्ड, क्रिप्टोकरेंसी, डेबिट कार्ड, डिजिटल की, आइडेंटिफिकेशन कार्ड, लॉगइन पासवर्ड और यहां तक कि लॉयल्टी/मेम्बरशिप कार्ड जैसी चीजों को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं.

सैमसंग नॉक्स, एक रक्षा-श्रेणी की डिजिटल सुरक्षा प्रणाली है, जो एप्लिकेशन के सभी डेटा की सुरक्षा करती है. बता दें कि भारत में इन दिनों कई कंपनों की और से कैश वॉलेट की सुविधआ दी जा रही है. इनमें गूगल पे, फोन पे सहित कई ऐप बाजार में प्रचलन में है. ऐसे में सैमसंग वॉलेट को बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए बेहतर नये फीचर्स को लाना होगा. सैमसंग वॉलेट के बारे में कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि वर्तमान में बाजार में मौजूद मोबाइल वॉलेट में आर्थिक लेन-देन में यह काफी मददगार होगा.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Samsung-Zigbang स्मार्ट डोर लॉक का करेंगे अनावरण, हैकिंग करना भी मुश्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details