दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत के आठ प्रमुख शहरों में 50 लाख रुपये तक के घरों की बिक्री घटी - घरों की बिक्री घटी

Sales of houses- देश के आठ प्रमुख शहरों में पिछले साल 50 लाख रुपये कीमत तक के घरों की बिक्री 16 फीसदी घटकर 98,000 यूनिट रह गई है. नाइट फ्रैंक इंडिया की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Houses
घरों की बिक्री घटी

By PTI

Published : Jan 3, 2024, 2:48 PM IST

नई दिल्ली:देश के आठ प्रमुख शहरों में पिछले साल 50 लाख रुपये कीमत तक के घरों की बिक्री 16 फीसदी घटकर 98,000 इकाई रह गई है. नाइट फ्रैंक इंडिया की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि संपत्ति की कीमतों में उछाल और आवास लोन पर ऊंचे ब्याज की वजह से घरों की बिक्री में गिरावट आई है. हालांकि, इसके बावजूद टॉप आठ शहरों, जिसमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद में बीते साल सभी मूल्य वर्ग में घरों की बिक्री पांच फीसदी बढ़कर 3,29,907 इकाई पर पहुंच गई है.

घरों की बिक्री घटी
घरों की सेल में आई गिरावटरिपोर्ट में कहा गया है कि 50 लाख रुपये तक कीमत के घरों की आपूर्ति में पिछले साल सालाना आधार पर करीब 20 की फीसदी गिरावट आई. इससे सस्ती आवासीय इकाइयों की बिक्री घट गई. मध्यम आय वर्ग और लक्जरी आवास खंड में ऊंची मांग की वजह से घरों की कुल बिक्री 10 साल के उच्चस्तर पर पहुंच गई.
घरों की बिक्री घटी

रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया एक वेबिनार में यह रिपोर्ट जारी की है. इसमें कहा गया है कि 50 लाख रुपये और उससे कम कीमत वाली आवासीय संपत्तियों की बिक्री 2022 के 1,17,131 इकाई के आंकड़े से घटकर 2023 में 97,983 इकाई रह गई. इससे कुल आवास बिक्री में किफायती घरों की हिस्सेदारी 37 फीसदी से घटकर 30 फीसदी रह गई है. इससे कुल आवास बिक्री में किफायती घरों की हिस्सेदारी 37 फीसदी से घटकर 30 फीसदी रह गई है.

एक करोड़ रुपये वाले घरों में हुई बढ़ोतरी
एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की हिस्सेदारी 2022 के 27 फीसदी से बढ़कर 2023 में 34 फीसदी हो गई. नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि अधिक महंगी संपत्तियों की ओर बदलाव की वजह से आवास बाजार ने 2023 में भी अच्छी तेजी हासिल की है. उन्होंने कहा कि देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद की वजह से खरीदारों का दीर्घावधि का निवेश करने का भरोसा बढ़ा है. वर्ष 2018 में कुल आवासीय बिक्री में किफायती घरों की हिस्सेदारी 54 फीसदी थी.

घरों की बिक्री घटी

इन शहरों के घरों के ब्रिकी में आई गिरावट
मुंबई में 50 लाख रुपये और उससे कम कीमत के घरों की बिक्री 2023 में छह फीसदी घटकर 39,093 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वर्ष में 41,595 इकाई थी. किफायती आवास खंड में सबसे अधिक गिरावट बेंगलुरु में देखी गई. बेंगलुरु में सस्ते घरों की बिक्री 46 फीसदी घटकर 8,141 इकाई रह गई. 2022 में यह आंकड़ा 15,205 इकाई का था.

घरों की बिक्री घटी

दिल्ली-एनसीआर के बाजार में सस्ते घरों की बिक्री 44 फीसदी घटकर 7,487 इकाई रह गई, जो 2022 में 13,290 इकाई थी. नाइट फ्रैंक ने कहा कि 2023 में कुल आवास बिक्री पांच फीसदी बढ़कर 3,29,097 इकाई हो गई, जो इससे पिछले वर्ष 3,12,666 इकाई थी. मुंबई में कुल आवास बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 86,871 इकाई हो गई, जो 2022 में 85,169 इकाई थी.

घरों की बिक्री घटी

इसी तरह दिल्ली-एनसीआर में बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 60,002 इकाई रही, जो इससे पिछले साल 58,460 इकाई थी. बेंगलुरु में कुल बिक्री एक फीसदी बढ़कर 53,363 इकाई से 54,046 इकाई हो गई. वहीं पुणे में बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 43,409 इकाई से 49,266 इकाई हो गई. चेन्नई में आवास बिक्री पांच फीसदी बढ़कर 14,920 इकाई हो गई.

घरों की बिक्री घटी

हैदराबाद में बिक्री 31,046 इकाई के आंकड़े से छह फीसदी बढ़कर 32,880 इकाई हो गई. कोलकाता में बिक्री 16 फीसदी की वृद्धि के साथ 14,999 इकाई हो गई. इसी तरह अहमदाबाद में घरों की बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 16,113 इकाई हो गई, जो पिछले साल 14,062 इकाई थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details