दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

S&P Report : 2023-24 के लिए भारत जीडीपी ग्रोथ 6 फीसदी का अनुमान, महंगाई इतनी कम होने की उम्मीद - उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

ग्लोबल रेटिंग्स एजेंसी S&P ने भारत की आर्थिक वृद्धि को लेकर अनुमान लगाया है. जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत की GDP Growth छह फीसदी रहने का अनुमान है. वहीं महंगाई कम होने की भी उम्मीद है. एजेंसी ने और क्या कुछ अनुमान लगाया है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

India economic growth
भारत जीडीपी ग्रोथ 6 फीसदी का अनुमान

By

Published : Mar 27, 2023, 2:57 PM IST

नई दिल्ली : साख निर्धारण करने वाली एजेंसी S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने एक अप्रैल से शुरू हो रहे अगले वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अपने अनुमान को छह प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है. एजेंसी ने इसके अगले वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 में बढ़कर 6.9 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद भी जताई.

अगले वित्त वर्ष में महगाई कम होने की उम्मीद : एशिया-प्रशांत के लिए त्रैमासिक आर्थिक जानकारी को अपडेट करते हुए S&P ने कहा कि महंगाई की दर चालू वित्त की 6.8 प्रतिशत से नरम होकर 2023-24 में पांच प्रतिशत पर होगी. वहीं, भारत का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) चालू वित्त वर्ष (2022-23) में सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगा लेकिन 2023-24 में यह कम होकर छह प्रतिशत पर आ जाएगा.

S&P Report के अनुसार भारत जीडीपी ग्रोथ 6 फीसदी का अनुमान

अगले तीन साल में 7 फीसदी वृद्धि दर : इसमें कहा गया, ‘2024-2026 में भारत की औसत वृद्धि दर सात प्रतिशत होगी.’ इसके बाद, 2024-25 और 2025-26 में जीडीपी के 6.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, 2026-27 के लिए यह 7.1 प्रतिशत होगी. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत में अर्थव्यवस्था को परंपरागत रूप से घरेलू मांग प्रभावित करती रही है. हालांकि बाद में यह वैश्विक चक्र के प्रति अधिक संवदेनशील हो गई. जिसकी एक वजह जिसों के निर्यात में वृद्धि है. अक्टूबर-दिसंबर 2022 में जीडीपी वृद्धि सालाना आधार पर धीमी पड़कर 4.4 प्रतिशत पर आ गई.’

इसमें कहा गया है कि भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति (Inflation) मार्च 2024 में खत्म होने वाले वित्त वर्ष में धीमी पड़कर पांच प्रतिशत रहनी चाहिए. S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने एशिया-प्रशांत के लिए ‘सतर्कता के साथ सकारात्मक परिदृश्य’ को कायम रखा और कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था इस वर्ष पुनरुद्धार की राह पर बढ़ रही है.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें :United Nations Report : इस साल तेजी से बढ़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था, पीछे छूटेगा चीन और अमेरिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details