दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत

कारोबारी सप्ताह के चौथे गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 83.27 पर पहुंच गया है. पढ़ें पूरी खबर...( Rupee Dollar exchange rate, Rupee rises by 13 against US dollar, Rupee stronger against US dollar, low price of crude oil, rupee vs dollar)

Rupee rises by 13 against US dollar
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया

By PTI

Published : Dec 14, 2023, 11:01 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 1:48 PM IST

मुंबई : रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 83.27 पर पहुंच गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले साल ब्याज दरों में कटौती के संकेत के बीच वैश्विक बाजारों में डॉलर के कमजोर पड़ने से भारतीय मुद्रा को बढ़त मिली. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.30 पर खुला. इसके बाद वह 83.27 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से 13 पैसे की बढ़त है.

बुधवार को रुपए में गिरावट
भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर बुधवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर 83.40 पर बंद हुआ. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.53 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व का फैसला
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को लगातार तीसरी बार अपनी प्रमुख ब्याज दर अपरिवर्तित रखी. अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया कि वे अगले साल अपनी बेंचमार्क दर में तीन चौथाई अंक की कटौती करने की उम्मीद करते हैं. वी के ने कहा कि अमेरिका में 10 साल की उपज में 4 फीसदी की गिरावट से भारत में बड़ी पूंजी का प्रवाह शुरू हो जाएगा.

बुधवार को बाजार का हाल
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार विजयकुमार ने कहा कि वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 प्रतिशत बढ़कर 74.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. घरेलू इक्विटी बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 778.16 अंक या 1.12 प्रतिशत उछलकर 70,362.76 अंक पर पहुंच गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 214.75 अंक या 1.03 प्रतिशत बढ़कर 21,141.10 अंक पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,710.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 14, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details