मुंबई:घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बावजूद अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को एक पैसे फिसलकर 78.34 प्रति डॉलर (अस्थायी) के नए सर्वकालिक निचले स्तर तक आ गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार निकासी का भी घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा. कारोबारियों के अनुसार, विदेशों में डॉलर में कमजोरी से रुपये को कुछ समर्थन मिला.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 78.24 प्रति डॉलर पर खुला और अपनी शुरुआती बढ़त को गंवाने के बाद कारोबार के अंत में एक पैसे की गिरावट के साथ 78.34 रुपये प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 78.24 तक गया और नीचे में 78.36 तक आया.