दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में आई मजबूती, कच्चे तेल की कीमतों में दिखी नरमी - कच्चा तेल डॉलर रुपया

Rupee dollar exchange rate : कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 83.30 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है. पढ़ें खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Nov 23, 2023, 11:07 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 12:11 PM IST

मुंबई :कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और स्थानीय शेयर बाजारों में बढ़त के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 83.30 पर पहुंचा. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर के प्रमुख वैश्विक प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले कमजोर होने से विदेशी कोषों की निकासी के बावजूद रुपये की धारणा को बल मिला.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.30 पर खुला, जो पिछले बंद भाव से दो पैसे की बढ़त के है. वहीं, रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.32 पर बंद हुआ था. इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.74 पर रहा.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. फेड बैठक के मिनटों में फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के सख्त रुख का सुझाव देने के बाद बुधवार को ग्रीनबैक मजबूत हुआ था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.45 प्रतिशत गिरकर 80.77 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

घरेलू इक्विटी बाजार के मोर्चे पर, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 145.86 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 66,169.10 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 50 48.70 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 19,860.55 पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 306.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें-

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये ने सीमित दायरे में किया कारोबार

ओपेक+ (प्लस) बैठक में देरी के चलते तेल की कीमतों में आई गिरावट

Last Updated : Nov 23, 2023, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details