मुंबई:अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 18 पैसे की तेजी के साथ 79.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो करीब चार सप्ताह का उच्चतम स्तर है. इस तेजी का कारण वैश्विक बाजारों में डॉलर का कमजोर होना और कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट है. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में भारी तेजी, मजबूत पीएमआई आंकड़ों तथा निवेशकों के जोखिम लेने की धारणा में सुधार से रुपया मजबूत हुआ.
शेयर बाजार में तेजी तथा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण रुपया मजबूती के साथ 79.16 के स्तर पर खुला. कारोबार के दौरान एक समय रुपया 79.00 के उच्चस्तर और 79.22 के निचले स्तर पर भी रहा. लेकिन कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की तेजी के साथ 79.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक, अनुज चौधरी के अनुसार, निवेशकों की जोखिम लेने की धारणा में सुधार, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण भारतीय रुपये में तेजी आई.